बलौदाबाज़ार,9 अगस्त 2024/कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में आज श्रम विभाग के विभिन्न योजना अंतर्गत जिले के 1 हजार 416 हितग्राहियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 2 करोड़ 39 लाख 58 हजार 500 रूपये राशि का हस्तांतरण किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना में 612 हितग्राहियों को 1 करोड़ 22 लाख 40 हजार रूपये, मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में 72 हितग्राहियों को 1 लाख 49 हजार 5 सौ रूपये,मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना में 37 हितग्राहियों को 7 लाख 40 हजार रूपये, मिनीमाता महतारी जतन योजना में 531 हितग्राहियों को 1 करोड़ 6 लाख 20 हजार एवं निर्माण श्रमिकों के बच्चे हेतु निःशुल्क गणवेश एवं पुस्तक कॉपी हेतु सहायता राशि योजना अंतर्गत 164 हितग्राहियों को 2 लाख 36 हजार रूपये शामिल है। राशि सीधा बैंक खाते में जमा होने से जिले के श्रम विभाग से संबधित 1 हजार 416 हितग्राहियों को सीधा लाभ मिला है। श्रम पदाधिकारी आजाद सिंह पात्रे ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार श्रमिकों के पंजीयन की प्रक्रियां को सरल कर दिया गया है। अब श्रमिकों को नियोजक प्रमाण पत्र के लिए ठेकेदार/मजदूर संघ पर निर्भर रहना नही पड़ेगा। श्रमिक स्वघोषणा प्रमाण पत्र के माध्यम से स्वंय अपना आवेदन कर पंजीयन एवं योजना का लाभ ले सकते हैं। निर्माण एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिक श्रमेव जयते मोबाईल एप्प, श्रम संसाधन केन्द्र (विकासखंड भाटापारा, पलारी, सिमगा, कसडोल) एवं च्वाईस सेंटर के माध्यम से पंजीयन एवं योजना का आवेदन निःशुल्क ऑनलाईन कर सकते हैं। श्रमिकों को योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि सीधे उनके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से प्रदाय किया जाता हैं। यदि किसी एजेंट या दलाल के द्वारा पंजीयन एवं योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु राशि की मांग की जाती हैं संयुक्त जिला कार्यालय में स्थित श्रम कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
चक्रधारी/45/