पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के पूर्व प्रमुख फैज हमीद को हिरासत में लिया गया है। आवास योजना घोटाले के सिलसिले में आर्मी की ओर से यह ऐक्शन लिया गया। पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विंग की ओर से कहा गया, ‘पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए यह कदम उठाया गया।
लेफ्टिनेंट के खिलाफ दर्ज शिकायतों की सत्यता का पता लगाया जाएगा। फिलहाल, पाकिस्तान सेना अधिनियम के प्रावधानों के तहत लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (रिटायर्ड) के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है।’
फैज हमीद के खिलाफ सेवानिवृत्ति के बाद भी पाकिस्तान सेना अधिनियम के उल्लंघन के कई मामले दर्ज हुए हैं। इसे लेकर फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (रिटायर्ड) को सैन्य हिरासत में ले लिया गया है। पाकिस्तान में प्राइवेट हाउसिंग स्कीम टॉप सिटी की ओर से हमीद के खिलाफ आरोप लगाए गए थे। यह दावा किया गया कि उन्होंने उसके मालिक मोइज खान के कार्यालयों और आवास पर छापेमारी की थी। मालूम हो कि लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) हमीद को 2019 से 2021 तक जासूसी एजेंसी का नेतृत्व करते समय बेहद शक्तिशाली माना जाता था।