राजस्थान के जैसलमेर स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में यह टेस्ट किया गया. माउंटेड लॉन्चर से छोड़ी गई मिसाइल ने टारगेट के परखच्चे उड़ा दिए. इस मिसाइल को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने बनाया है. इस मिसाइल को कंधे पर रखकर भी दागा जा सकता है.
नई ‘मेड इन इंडिया’ MPATGM एक पोर्टेबल मिसाइल सिस्टम है. DRDO ने इसे दुश्मन के टैंकों और बख्तरबंद वाहनों को बेअसर करने के लिए डिजाइन किया है. इसे दिन हो या रात, किसी भी वक्त दागा जा सकता है. यह एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल टॉप अटैक क्षमता से लैस है और इसमें डुअल मोड सीकर फंक्शनैलिटी भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिसाइल के सफल ट्रायल 14 अप्रैल को किए गए थे. पूरे सिस्टम में MPATGM, टारगेट एक्विजिशन सिस्टम और फायर कंट्रोल यूनिट शामिल है. पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में टेस्टिंग के दौरान, मिसाइल ने सफलतापूर्वक लक्ष्य को ध्वस्त कर दिया.