ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो ने पेटीएम के एंटरटेनमेंट और टिकटिंग बिजनेस के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। दोनों कंपनियों ने आज 21 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी।
पेटीएम ने कहा कि उसने ₹2048.4 करोड़ रुपये में जोमैटो को एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस बेचने पर सहमति जताई है। इस अधिग्रहण के साथ जोमैटो ‘गोइंग-आउट’ सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहता है। वहीं, दूसरी ओर संकट से जूझ रही फिनटेक कंपनी पेटीएम अपनी कोर फाइनेंशियल सर्विसेज पर फोकस करना चाहती है।
आज 21 अगस्त को जोमैटो और पेटीएम के बोर्ड ने कैश ट्रांजेक्शन को मंजूरी दे दी। इस महीने की शुरुआत में जोमैटो ने अपने कारोबार का विस्तार करते हुए डिस्ट्रिक्ट ऐप के लॉन्च की घोषणा की थी। इस ऐप के माध्यम से कंपनी का मकसद फिल्मों से लेकर शॉपिंग तक अपना बिजनेस बढ़ाना है।
CEO दीपिंदर गोयल द्वारा शेयरधारकों को लिखे पत्र में इस कदम का खुलासा किया गया। इसके साथ जोमैटो ने लाइफस्टाइल सर्विसेज में एंट्री की है, जिसमें फूड, फिल्में, स्पोर्ट्स टिकट, लाइव परफॉर्मेंस, शॉपिंग समेत बहुत कुछ शामिल है। ये सभी सर्विसेज कस्टमर्स को सिंगल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। पेटीएम का एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस, जिसमें मूवी, स्पोर्ट्स और इवेंट शामिल हैं, 12 महीने तक की ट्रांजिशन पीरियड के दौरान पेटीएम ऐप पर उपलब्ध रहेंगे।
Paytm ने कहा, “यह ट्रांजेक्शन पेटीएम के लिए महत्वपूर्ण प्रॉफिट जरनेट करेगा और कैश आय बैलेंस शीट को और मजबूत करेगी। लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन पर मजबूत फोकस के साथ कंपनी पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज डिस्ट्रीब्यूशन के कोर बिजनेस एरिया का विस्तार करके अपने एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस से रेवेन्यू को सब्सीट्यूट करने में कॉन्फिडेंट है।”