कलेक्टर ने फीता काट कर विशेषीकृत दत्तक ग्रहण संस्थान किया शुभारंभ, पुराना कलेक्टोरेट परिसर में होगा संचालित,दूसरे जिलों पर निर्भरता समाप्त

बलौदाबाजार,28 अगस्त 2024/मिशन वात्सलय योजनांतर्गत राज्य स्तरीय परियोजना समिति से प्राप्त अनुमोदन एवं निर्णय अनुसार जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में स्थित पुराना कलेक्टोरेट परिसर कक्ष कमांक 23 में विशेषीकृत दत्तक ग्रहण संस्थान का शुभारंभ कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा फीता काट कर किया गया। कलेक्टर सोनी ने विशेषीकृत दत्तक ग्रहण संस्थान का समय सीमा भीतर प्रारंभ करने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की पीठ थपथाई. श्री सोनी ने इस दौरान दत्तक ग्रहण एजेंसी की संचालन प्रक्रिया की जानकारी ली एवं उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया गया। परिसर में सी.सी.टीवी कैमरा सुविधा लगाने तथा अन्य आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए थे। विशेषीकृत दत्तक ग्रहण संस्थान के स्थायी संचालन हेतु नवीन स्थान तथा भवन चिन्हांकन हेतु सुझाव भी दिये गये। दत्तक ग्रहण एजेंसी के स्थापना से बच्चे को गोद लेने वाले अभिभावकों की प्रक्रिया जिले में संभव होगा एजेंसी खुलने से ऐसे नवजात शिशु जिन्हें जन्म के पश्चात् अवांछित मानकर कहीं फेंक देते है। अनाथ है एकल माता या पिता है, ऐसे बच्चों का संरक्षण इस संस्था में होगा तथा इन बच्चों को गोद देने से पूर्व माननीय न्यायालय से 60 दिवस के अंदर बच्चे को कानूनी रूप से मुक्त घोषित किया जाकर गोद की कार्यवाही पूर्ण होगी। विशेषीकृत दत्तक ग्रहण के प्रारंभ में होने से अब महासमुन्द एवं रायपुर जिले पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी। दत्तक ग्रहण के शुभारंभ के उक्त अवसर पर जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी टिक्वेन्द्र जाटवर,महिला एवं बाल विकास अधिकारी आदित्य शर्मा, जिला बाल संरक्षण इकाई तथा चाईल्ड लाईन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी और सखी वन स्टॉप केन्द्र के केन्द्र प्रशासिका सुश्री तुलिका परगहनिया सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *