गुजरात में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचाकर रख दी है। बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है और सभी नदी-नाले उफान पर बने हुए हैं। बारिश और बाढ़ से तबाह गुजरात को जल्द राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि मौसम विभाग ने और बारिश की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग ने आज गुजरात के 11 जिलों में बारिश के लिए रेड अलर्ट और 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को सौराष्ट्र के जिलों के अलग-अलग हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने कहा है कि ताजा बारिश के साथ, गुजरात में अब तक औसत वार्षिक वर्षा की 105 प्रतिशत बारिश हुई है। रविवार को बारिश शुरू होने के बाद से बारिश से जुड़ी घटनाओं में 29 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 18,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।