भारत के स्टार भाला फेंक पैरा एथलीट सुमित अंतिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक में पुरुष भाला फेंक एफ64 वर्ग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। सुमित ने दूसरे प्रयास में 70.59 मीटर का थ्रो किया जो उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा।
इतना ही नहीं सुमित का यह थ्रो पैरालंपिक का रिकॉर्ड है। सुमित इस तरह टोक्यो पैरालंपिक के प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहे। सुमित ने लगातार दूसरी बार पैरालंपिक में स्वर्ण जीता और सफलतापूर्वक अपने खिताब का बचाव किया।
राष्ट्रपति द्रौपदू मुर्मू ने सुमित की स्वर्णिम सफलता पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले सुमित की कामयाबी पर पूरे देश को नाज है। उन्होंने कहा कि लगातार दो स्वर्ण पदक जीतकर सुमित खिलाड़ियों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं। इससे आने वाले समय में युवाओं को भी काफी प्रेरणा मिलेगी।