जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस सांसद आज से यहां अपनी रैली शुरू करने जा रहे हैं।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह इसका आगाज करेंगे। आपको बता दें कि 18 सितंबर को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को रामबन और अनंतनाग जिलों में दो रैलियों के साथ जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। जम्मू और कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के प्रमुख तारिक हामिद कर्रा के अनुसार, राहुल गांधी नई दिल्ली से जम्मू पहुंचेंगे। सबसे पहले जम्मू और कश्मीर कांग्रेस के पूर्व प्रमुख विकार रसूल वानी के लिए प्रचार करेंगे। वह बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।