रायपुर- प्रदेश में स्वाइन फ्लू से 17 लोगो की मौत हो चुकी है, प्रदेश भर में फिर से 14 नए स्वाइन फ्लू के मरीजों की पुष्टि हुई है। अब तक 300 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं ।सबसे अधिक बिलासपुर में 7 जानें गईं हैं। रोकथाम के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो N1H1 वायरस बेकाबू हो सकता है। संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नियंत्रण के प्रयास तेज किए हैं। छत्तीसगढ़ की जनता को सलाह दी जा रही है कि वे सावधानी बरतें और गाइडलाइन का पालन करें। सिर्फ बिलासपुर जिले में 20 दिन में 144 मरीज मिले हैं। इनमें से 7 की मौत हो चुकी है। गुरुवार को तीन नए मरीज की पहचान की गई है। लगातार स्वाइन फ्लू के मरीज मिल रहे हैं और जैसे-जैसे मरीज बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे वायरस भी मजबूत होता जा रहा है और संपर्क में आने वालों को संक्रमित कर रहा है।