हरियाणा असेंबली चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है, BJP की दूसरी लिस्ट में सबसे हाई प्रोफाइल नाम कैप्टन योगेश बैरागी का है, जिन्हें पार्टी ने जुलाना सीट पर पहलवान विनेश फोगाट के सामने उतारा है. कैप्टन बैरागी (35) हरियाणा के सफीदो जिले के रहने वाले हैं. वे राजनीति में आने से पहले एयर इंडिया में पायलट रह चुके हैं. वे फिलहाल हरियाणा भाजयुमो के उपाध्यक्ष और भाजपा खेल प्रकोष्ठ (हरियाणा) के सह-संयोजक हैं. उनकी गिनती पार्टी में उभर रहे हरियाणा के युवा नेताओं में होती है.
जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेता की पहचान
एयर इंडिया में पायलट रहने के दौरान कैप्टन बैरागी ने वंदे भारत मिशन में सक्रियता से भाग लिया था. भारत सरकार ने यह ऑपरेशन कोरोना काल के दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस स्वदेश लाने के लिए चलाया था. इसके साथ ही चेन्नई में आई बाढ़ के दौरान सरकार के निर्देश पर चलाए गए बाढ़-राहत अभियान में उन्होंने बतौर पायलट अपनी जिम्मेदारियां निभाई थीं. रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी के कामकाज और बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित होने के बाद उन्होंने जॉब छोड़कर राजनीति में आने का मन बनाया. उनकी पहचान जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेताओं में होती है.