टाटा स्टील को स्टील प्लांट लगाने के लिए यूके सरकार देगी 500 मिलियन पाउंड की मदद

टाटा स्टील ने एलान किया है कि यूनाइटेड किंग्डम के वेल्स के पोर्ट टालबोट में 1.25 बिलियन पाउंड की लागत से बनने वाले ग्रीन स्टील प्रोजेक्ट के लिए ब्रिटेन की सरकार के साथ 500 मिलियन पाउंड की ग्रांट फंडिंग के लिए उसने करार कर लिया है। स्टॉक एक्सचेंज के पास फाइल किए गए रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया, पिछले कुछ दशकों में यूनाइटेड किंग्डम स्टील इंडस्ट्री में किया जाने वाला ये सबसे बड़ा निवेश है। कंपनी के मुताबिक 1.25 बिलियन डॉलर की लागत से तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट से ब्रिटेन की स्टील के मामले में संप्रभुता की रक्षा हो सकेगी साथ पोर्ट टालबोट में स्टील बनाने के कार्य को सुरक्षित किया जा सकेगा औक इसके चलते 5009 के करीब रोजगार भी बचाया जा सकेगा। टाटा स्टील ने कहा कि साझेदारी के तहत पोर्ट टालबोट साइट पर स्टेट ऑफ आर्ट इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस स्टील प्लांट 1.25 बिलियन पाउंड की लागत से बनाई जाएगी जिसमें ब्रिटेन की सरकार 500 मिलियन पाउंड की सहायता प्रदान करेगी।

टाटा स्टील के मुताबिक इस नए एसेट के जरिए यूके के पूरे इंडस्ट्रियल कार्बन एमीशन में 8 फीसदी की कमी की जा सकेगी और पोर्ट टालबोट में 90 फीसदी तक कमी करने में मदद मिलेगी। टाटा स्टील के मुताबिक उसके 750 मिलियन पाउंड के निवेश के अलावा कंपनी ने प्रोजेक्ट के लिए ग्लोबल इंजीनियरिंग और प्रोजेक्ट कैपेबिलिटीज लगाया है और ब्रिटेन की सरकार से 500 मिलियन पाउंड के ग्रांट मिलने से और भी फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *