बलौदाबाजार जिले के छरछेद गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है, मृतकों में 2 महिला और एक पुरुष और एक मासूम बच्ची है। इस खूनी वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है, जानकारी के मुताबिक घटना का कारण अंधविश्वास जादू टोने का शक बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कसडोल थाना इलाके के छरछेद गांव की बताई जा रही है,जहां एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है, आरोपियों ने हत्या जैसे खौफनाक वारदात को क्यों अंजाम दिया इस बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मील पाई है, बताया जा रहा है कि जादू, टोना के शक में आए दिन विवाद होता था इस वजह से आरोपियों ने वारदात को अंजाम को अंजाम दिया है, इधर मामले की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस ने संदेह के आधार पर हत्याकांड से जुड़े तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,वहीं पुलिस मामले की जांच शुरू कर दिया। ऑफिशियल की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और जांच कर रही है वहीं इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी ने बताया कि स्पेशल टीम की रिपोर्ट आने के बाद आगे हम अपनी जांच पूरी करेंगे…
मृतकों के नाम…
1. चेतराम पिता राम लाल उम्र 45 साल
2. जमुना बाई केवट, 25 साल
3. जमुना बाई का छोटा बच्चा, 11 माह का बच्चा
4. यशोदा बाई केवट, 45 साल