दिल्ली पुलिस ने फर्जी वीजा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, ये फैक्ट्री दिल्ली के तिलक नगर इलाके में पिछले पांच सालों से चल रही थी. फैक्ट्री में अब तक चार से पांच हजार फर्जी वीजा बनाए गए हैं. यानी फर्जी वीजा पर चार से पांच हजार लोग विदेश जा चुके हैं. इस तरह गैंग के लोगों ने करीब 300 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए हैं. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने तिलक नगर में छापा मारकर मनोज मोंगा को गिरफ्तार किया. मनोज मोंगा ने ग्राफिक्स डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया था. करीब पांच साल पहले उसकी मुलाकात जयदीप सिंह नाम के शख्स से हुई. जयदीप ने मनोज को कहा कि वो अपने हुनर का इस्तेमाल फर्जी वीजा बनाने में करे. जयदीप ने मनोज को फर्जी वीजा बनाने का सामान मुहैया कराया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी हर महीने 30 से 60 वीजा तैयार करते थे. वो महज 20 मिनट में वीजा स्टिकर तैयार कर लेते थे. एक वीजा बनाने का आठ लाख रुपये लिया जाता था. बातचीत के लिए आरोपी आपस में टेलीग्राम, सिग्नल और वाट्स ऐप का इस्तेमाल करते थे. पुलिस के मुताबिक इस सिंडिकेट के हर जगह लोकल एजेंट हैं जो विदेश में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों से संपर्क करते थे.