जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण में वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में केंद्र शासित प्रदेश की 26 सीटों पर मतदान हो रहा है. दूसरे चरण के चुनाव में करीब 26 लाख वोटर अपने मत का प्रयोग कर मैदान में खड़े 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, बीजेपी के रविंद्र रैना समेत कई उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. वोटिंग का सिलसिला सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो कि शाम 6 बजे तक चलेगा.