योगेश यादव/बलौदाबाजार- जिले की आबकारी विभाग में प्लेसमेंट द्वारा कार्यरत कर्मचारियों के पास आवश्यकता अनुसार योग्यता नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिर भी बिना योग्यता के ही उसे पद में मौजूद है। जबकि प्लेसमेंट कंपनियों का साफ निर्देश है कि सेल्समेन, मल्टी वर्कर, सुपरवाइजर जैसे अलग- अलग पदों के लिए 10 वी , 12 वी और ग्रेजुएट जैसी योग्यता चाहिए। लेकिन अभी भी बलौदा बाजार क्या आबकारी विभाग में कार्यरत कर्मचारी योग्यता के अनुरूप पदों पर मौजूद नहीं है। लिहाजा इन कर्मचारियों पर कौन मेहरबान है यह तो जांच का विषय है।
फील्ड में भी तैनाती…
बहरहाल जांच का विषय है लेकिन कब तक आबकारी विभाग ऐसे कर्मचारियों पर मेहरबान रहेगा, लिहाजा आबकारी विभाग के कई ऐसे कर्मचारी है। जो अभी भी कर्मचारी के साथ-साथ फील्ड में भी काम कर रहे हैं। जबकि उनके पद के अनुसार उनको शराब दुकान में कार्यरत रहना है। लिहाजा यह भी विषय है कि आखिर आबकारी विभाग के पास कर्मचारी नहीं है या फिर इन पर कौन मेहरबान है…