लुई विटॉन के चेयरमेन बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया की तीसरे अमीर शख्श

मेटा के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के बाद लग्जरी आईटम्स बनाने वाली फ्रांस की कंपनी लुई विटॉन के चेयरमैन बर्नार्ड अरनॉल्टभी 200 बिलियन डॉलर संपत्ति के क्लब में शामिल हो गए है.

6.06 बिलियन डॉलर के बदलाव के साथ बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति 207 बिलियन डॉलर पर जा पहुंची है. 200 बिलियन डॉलर संपत्ति में शामिल अरबपतियों की संख्या अब चार हो गई है.

200 बिलियन डॉलर संपत्ति क्लब में शामिल उद्योगपतियों के नामों पर नजर डालें तो टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 272 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स में पहले स्थान पर हैं. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भी 200 बिलियन डॉलर नेटवर्थ क्लब में शामिल हैं और वे 211 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. अब इन दोनों दिग्गजों के साथ बर्नार्ड अरनॉल्ट207 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ इस क्लब में शामिल हो गए हैं और ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स में वे तीसरे स्थान पर हैं. चौथे स्थान पर मार्क जुकरबर्ग हैं जो पिछले हफ्ते ही पहली बार 200 बिलियन डॉलर नेटवर्थ में शामिल हुए थे और इनकी संपत्ति 201 बिलियन डॉलर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *