*मण्डला।* मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विंध्य शिक्षा समिति कॉलेज खैरी, मण्डला में किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सहभागिता समन्वय एवं शिक्षकों द्वारा छात्रों को प्रेरित किया गया विशेष श्रमदान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं साफ-सफाई के विषय में अवगत कराया गया इसके साथ-साथ निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता प्रथम स्थान तुलसी देवी, द्वितीय स्थान सुनील उइके एवं तृतीय स्थान रामेश्वरी मांझी ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में श्रद्धा भवेदी ने प्रथम स्थान, सुभाष परस्ते ने द्वितीय स्थान एवं ब्रजेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग रखने के महत्व को बताया गया व्यक्तिगत स्वच्छता, शौचालयों की स्वच्छता एवं उसके उपयोग, कपड़े के थैलों का उपयोग के साथ-साथ एक पेड़ माँ के नाम से भी लगाया गया। गांधी जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय परिसर के साथ-साथ अपनी कक्षाओं में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। मंचीय कार्यक्रम डॉ. आशीष ज्योतिषी प्राचार्य के मुख्यातिथ्य में आयोजित किया गया जिसमें स्वच्छता पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरूष्कार किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्टाफ के साथ समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।