महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार गुट के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ये हत्याकांड तब हुआ जब बाबा सिद्दीकी दशहरे के पर्व पर अपने मुंबई ऑफिस के सामने पटाखे फोड़ रहे थे। तीन हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियां बरसाईं और उनकी जान ले ली। तीन हमलावरों में से दो को पकड़ लिया गया है और एक फरार है। इसमें से एक शूटर यूपी का और एक हरियाणा का बताया जा रहा है। अब बड़ा सवाल यह खड़ा हुआ है कि आखिर ये यूपी का शूटर कौन है? क्या किसी ने सुपारी देकर महाराष्ट्र के बड़े नेता की हत्या करा दी?
बाबा सिद्दीकी मुंबई खासकर महाराष्ट्र के बड़े नेताओं में से एक थे। बाबा सिद्दीकी को उनके बॉलीवुड से क्लोज कनेक्शन के लिए जाना जाता था। उनके घर होने वाली बॉलीवुड सितारों की पार्टी देशभर में विख्यात थी। एक वक्त में शाहरुख और सलमान जैसे स्टार के बीच की दूरी को खत्म कर उन्हें एक साथ लाने का क्रेडिट भी बाबा सिद्दीकी को दिया जाता रहा है। बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रह चुके थे। एक छात्रनेता के तौर पर राजनीति शुरू करने वाले बाबा सिद्दीकी पहली बार बंबई म्युनिसिपिल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) के कॉर्पोरेटर चुने गए थे। साल 1999, 2004 और 2009 में वह बांद्रा वेस्ट से विधायक रहे। इसी साल फरवरी में वह कांग्रेस छोड़कर अजित पवार की एनसीपी में शामिल हो गए थे।