AIR INDIA विमान को बम से उड़ाने की धमकी, लैंडिंग से 1 घंटे पहले इमरजेंसी अलर्ट

मुंबई से लंदन जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में बम की धमकी मिलने के बाद विमान में इमरजेंसी अलर्ट जारी किया गया। लैंडिंग से एक घंटे पहले मिली बम की धमकी से हड़कंप मच गया। विमान को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर दोपहर 12:05 बजे (यूके समयानुसार) उतरना था, लेकिन विमान काफी देर तक लंदन के ऊपर चक्कर लगाता रहा। आज एयर इंडिया की पांच उड़ानों, विस्तारा की दो और इंडिगो की दो उड़ानों में बम की धमकी मिल चुकी है। इससे पहले तीन दिनों के भीतर विमानों में बम की धमकी के 19 मामले सामने आए थे।एयर इंडिया के विमान AI129 की लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग हो गई है। इससे पहले वह काफी देर तक लंदन शहर के ऊपर हवा में चक्कर लगाता रहा।ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 ने बताया कि एयर इंडिया के विमान ने स्थानीय समयानुसार सुबह 7.05 पर मुंबई से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। लैंडिंग से एक घंटे पहले विमान में इमरजेंसी अलर्ट जारी किया गया। पायलट ने विमान में ‘7700’ अनाउंस किया। यह एक तरह का कोड होता है, जिसमें विमान के पायलट इमरजेंसी अलर्ट के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।नवीनतम जानकारी के अनुसार, विमान में अब इमरजेंसी अलर्ट नहीं है और वह निर्धारित एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कर चुका है। विमान में मौजूद स्थिति को लेकर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *