बांका में बड़ा सड़क हादसा बीती रात को हुआ. इंग्लिशमोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग नगरडीह गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम एक अनियंत्रित बोलेरो कांवरिया जत्था को रौदते हुए निकल गया. हालांकि इस घटना में अब तक आधा दर्जन कांवरिया की मौत होने एवं दर्जनों कांवरिया की जख्मी होने की बात सामने आ रही है. आश्विन पूर्णिमा के मौके पर कांवरियों का जत्था बांका-मुंगेर सीमाक्षेत्र में स्थित तेलडीहा मंदिर में पूजा करके अमरपुर जैष्टगौरनाथ मंदिर जा रहा था. इस दौरान जत्था सड़क हादसे का शिकार हो गया. आक्रोशित कांवरियों ने पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है रजौन थाना क्षेत्र सिकानपुर गांव सहित आस-पास गांव के करीब 300 कांवरिया का जत्था आश्विन पूर्णिमा के मौके पर सुलतानगंज से एक रथ सजाकर सभी कांवरिया पैदल जल लेकर पहले तेलडीहा मंदिर में पूजा अर्चना किया. इसके बाद सभी कांवरिया का जत्था अमरपुर जैष्टगौरनाथ मंदिर जल चढ़ाने के लिए आ रहे थे. इसी दौरान उक्त गांव के समीप एक तेज रफ्तार बेलेरो ने कांवरिया के जत्था को रौद दिया.