महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने तीन महिला समेत पांच नक्सलवादियों को मार गिराया है। पूर्वी महाराष्ट्र जिले के भामरागढ़ तालुका के एक जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के सिलसिले में गश्त कर रही सुरक्षाबलों की टीम पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को ढेर कर दिया।इस मुठभेड़ में गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 विशेष लड़ाकू इकाई के कमांडो और सीआरपीएफ की टीम ने प्रमुख भूमिका निभाई।न्यूज एजेंसी के अनुसार ने गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 20 नवंबर के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, नक्सलियों का एक समूह पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर जंगल में एकत्र हुआ था और हमले की योजना बना रहा था। वह लगातार क्षेत्र में चुनावों के बहिष्कार के फतवा जारी कर रहे थे। नक्सली जिस क्षेत्र में एकत्र हो रहे थे, वह छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर की सीमा से लगा है।