सदाबहार का फूल गमले में आसानी से लगाया जा सकता है। एक बार जब ये पौधा हरा हो जाता है तो इसमें खूब फूल आने लगते हैं। ये एक ऐसा फूल है जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। सदाबहार के फूल अगर आपके घर में भी हैं तो इसकी मदद से फेस पैक तैयार करें।इससे बने फेस पैक को लगाकर चेहरे की चमक हमेशा बनी रहेगी।
1) सदाबहार के फूल और गुलाब जल से बनाएं फेस पैक
इसके लिए आपको चाहिए8-10 सदाबहार के फूल1 चम्मच बादाम का तेल2-3 चम्मच कच्चा दूध5 चम्मच गुलाब जल
इस फेस पैक को बनाने के लिए सदाबहार के फूलों को अच्छी तरह से धो लें। फिर इसके साथ सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। अब इसका एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे और गदर्न पर लगाएं। कम से कम 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें।
2) सदाबहार के फूल और विटामिन ई से बनाएं फेस पैक
इसके लिए आपको चाहिए
8-10 सदाबहार के फूलचुटकीभर हल्दीविटामिन ई का कैप्सूल2 चम्मच गुलाब जल
इसे बनाने के लिए कुछ सदाबहार के फूलों को कूटकर एक पेस्ट बना लें। फिर इसमें चुटकीभर हल्दी, गुलाबजल और एक विटामिन ई का कैप्सूल मिलाएं। इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाकर 20-25 मिनट तक लगाएं। फिर ठंडे पानी से धोएं। बाद में चेहरे पर थोड़ा गुलाब जल लगा सकते हैं।
3) सदाबहार के फूल और शहद से बनाएं फेस पैक
इसके लिए आपको चाहिए
8-10 सदाबहार के फूलआधा चम्मच नींबू का रसआधा चम्मच शहद
इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले फूलों को अच्छे से साफ करें और पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में फिर नींबू का रस और शहद मिलाएं। चेहरे पर 15-20 मिनट तक पैक को लगाएं और चेहरे को धोएं।