मनी लांड्रिंग एक्ट में गिरफ्तार आईएएस (IAS) अधिकारी संजीव हंस को रिमांड पर लेकर ईडी की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है. ईडी की टीम ने गुरुवार को दिन में करीब 11:00 बजे पटना के बेउर जेल से संजीव हंस को रिमांड पर लिया और फिर गांधी मैदान स्थित अपने कार्यालय पहुंची.
पहले दिन ईडी के अधिकारियों ने संजीव हंस से कई तरह के सवाल किए. इस दौरान ईडी की टीम ने संजीव हंस से महंगी गाड़ियों से लेकर जमीन से जुड़े कई सवाल पूछे. वहीं अब शुक्रवार को एक बार फिर ईडी की टीम संजीव हंस से नए सवालों की लिस्ट लेकर पूछताछ करेगी.
वहीं इससे पहले ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ में अब तक की जांच और छापामारी के दौरान जब्त किए गए जमीन जायदाद, गाड़ियों के अलावा घड़ियों के बारे में भी जानकारी चाही. जब्त किए गए कागजातों को संजीव हंस के सामने रखा भी गया और उनसे उनके बारे में जानकारी भी मांगी गई. संजीव हंस के पटना स्थित सरकारी आवास से छापेमारी के दौरान जब्त की गई दर्जनों गाड़ियों के बारे में पूछा गया.