भारत सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक की कमान अशोक चंद्रा के हाथों में देने का फैसला किया है. फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन ब्यूरो (FSIB) ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही पीएनबी के नए एमडी एवं सीईओ के पद पर उनकी तैनाती का रास्ता साफ हो गया है. अशोक चंद्रा फिलहाल केनरा बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं. वह अतुल कुमार गोयल की जगह लेंगे, जो कि 31 दिसंबर, 2024 को रिटायर होने वाले हैं.
अशोक चंद्रा ने अपने बैंकिंग कैरियर की शुरुआत सितंबर, 1991 में अर्स्टव्हाइल कॉर्पोरेशन बैंक के पीओ के तौर पर की थी. वह इकोनॉमिक्स में मास्टर्स डिग्री धारक हैं. साथ ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के एसोसिएट भी हैं. एफएसआईबी ने 1 अगस्त, 2024 को पीएनबी के एमडी एवं सीईओ पद के लिए एप्लीकेशन मंगाए थे. एप्लीकेशन जमा करने की डेडलाइन 29 अगस्त थी. उन्होंने ग्रामीण, शहरी और मेट्रो सभी तरह की ब्रांच के हेड के तौर पर काम किया है. साथ ही कई जोन और रीजन की जिम्मेदारी भी संभाली है.