भारतीय पुलिस सेवा के दो पदाधिकारियों एवं बिहार पुलिस सेवा (बिपुसे) के 9 पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। साथ ही, बिपुसे के दो पदाधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पटना जिला में दानापुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ)-1 भानु प्रताप सिंह बनाए गए हैं। वे 2021 बैच के आईपीएस हैं। वहीं, दानापुर की एसडीपीओ सुश्री दीक्षा (2021 बैच) को स्थानांतरित कर अपराध अनुसंधान विभाग में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है। सभी पदाधिकारियों को यथा शीघ्र अपने नये पदस्थापना वाले स्थान पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है। इससे विधि व्यवस्था के संधारण में सुधार होगा।
गृह विभाग द्वारा गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार पुलिस सेवा (बिपुसे) के पदाधिकारी राकेश कुमार को शेखपुरा का एसडीपीओ, अनोज कुमार को विशेष शाखा, पटना में अपर पुलिस अधीक्षक, हुलास कुमार को नवादा सदर का एसडीपीओ-1, सुबोध कुमार को पूर्णिया के बनमनखी का एसडीपीओ, सारण की पुलिस उपाधीक्षक, यातायात बसंती टुडडू को सारण के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसी तरह मोतिहारी की पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) कुमारी दुर्गा शक्ति को एसडीपीओ, पकड़ीदयाल का अतिरिक्त प्रभार, सीमा देवी को मुजफ्फरपुर, नगर का एसडीपीओ-1 के पद पर पदस्थापित स्थानांतरित करने के साथ ही पुलिस उपाधीक्षक, मुजफ्फरपुर (साईबर क्राइम) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, सुशील कुमार को शिवहर का एसडीपीओ, पंकज कुमार शर्मा को पूर्णिया नगर का एसडीपीओ-1, पुष्कर कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग, पटना में पुलिस उपाधीक्षक एवं अनिल कुमार को को बिहार विशेष सैन्य पुलिस बल-1 पटना में पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात किया गया है।