न्यूजीलैंड के साथ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम इंडिया पर काफी सवालउठ रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले घर पर भारतीय टीम की इस हार ने फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है।
सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद अब बीसीसीआई एक्शन मोड में दिख रही है। बीसीसीआई अब ऑस्ट्रेलिया ए के साथ होने वाले दूसरे मैच के लिए 2 सीनियर खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना करने वाली है। ये दोनों खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी टीम स्क्वाड का हिस्सा है। अब दूसरा मुकाबला 7 नवंबर से खेला जाएगा। जिसमें केएल राहुल और ध्रुव जुरेल भी खेलते नजर आएंगे। ये दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे।
पहले मैच में केएल राहुल को खेलते हुए देखा गया था लेकिन खराब फॉर्म के चलते उनको ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं जुरेल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। वहीं अब बीसीसीआई चाहती है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले इन दोनों खिलाड़ियों को ज्यादा प्रैक्टिस का मौका मिले। ताकि आगे सीरीज के दौरान टीम को फायदा हो सके।