आने वाले चार वर्षों के लिए अमेरिका और विश्व की दिशा तय होने घड़ी आ गई है। मंगलवार को प्रात: अमेरिका में नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए मतदान शुरू होगा और देर रात तक शायद तय हो जाएगा कि वहां का अगला पथ प्रदर्शक कौन होगा। वैसे तो अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कुल आठ प्रत्याशी हैं लेकिन मुख्य मुकाबला भारतीय मूल की उप राष्ट्रपति व डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला देवी हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच है।