सीबीएसई ने देशभर के 21 स्कूलों की मान्यता की रद्द

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने डमी स्कूल के तौर पर चिन्हित किए गए 21 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. इन स्कूलों में 16 स्कूल दिल्ली, जबकि राजस्थान के 5 स्कूल शामिल है सभी स्कूल देश के अलग-अलग इलाकों के पते पर चल रहे थे. इन सभी स्कूलों की मान्यता सीबीएसई ने इसलिए खत्म की है क्योंकि यह सभी स्कूल कागजों पर चल रहे थे. आइये जानते हैं कौन से है वह स्कूल जिनकी मान्यता को रद्द किया गया है…

दिल्ली के इन स्कूलों की रद्द हुई मान्यता

जिन स्कूलों की मान्यता रद्द हुई हैं उनमें दिल्ली के नरेला स्थित खेमाे देवी पब्लिक स्कूल, दी विवेकानंद स्कूल के अलावा अलीपुर स्थित संत ज्ञानेश्वर मॉडल स्कूल, सुलतानपुरी रोड स्थित पीडी मॉडल सेकेंडरी स्कूल, उत्तर पश्चिम दिल्ली के खंजवाल स्थित सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, राजीव नगर एक्सटेंशन स्थित राहुल पब्लिक स्कूल, पश्चिम दिल्ली के चंद्र विहार स्थित भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल, नांगलोई स्थित यूएसएम पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, एसजीएनप​ब्लिक स्कूल व एमडी मेमोरियल प​ब्लिक स्कूल शामिल हैं. इसी तरह बपरोला स्थित आरडी इंटरनेशनल स्कूल, उत्तर पश्चिम दिल्ली के मदनपुर डबास स्थित हीरालाल पब्लिक स्कूल, मुंगेशपुर स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल, रोहिणी सेक्टर 21 स्थित हंसराज मॉडल स्कूल, धंसा रोड स्थित केआरडी इंटरनेशनल स्कूल व मुंडका स्थित एमआर भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं.

राजस्थान के इन स्कूलों से छीनी गई मान्यता

दिल्ली के 16 स्कूलों के अलावा सीबीएसई ने राजस्थान के भी 5 स्कूलों की मान्यता रद्द की है. इनमें सीकर स्थित विद्या भारती पब्लिक स्कूल, कोटा स्थित शिव ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एलबीएस प​ब्लिक स्कूल व लॉर्ड बुद्धा प​ब्लिक स्कूल शामिल हैं. इसी तरह सीकर स्थित प्रिंस उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *