अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी RIL आंध्र प्रदेश में 500 बायोगैस प्लांट के लिए 65,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। क्लीन एनर्जी इनिशिएटिव के तहत गुजरात के बाहर कंपनी द्वारा यह सबसे बड़ा निवेश होगा। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि हर प्लांट में 130 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इन्हें राज्य की बंजर भूमि पर स्थापित किया जाएगा। राज्य सरकार के अनुमान के अनुसार, इनसे 250,000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होने की उम्मीद है।