अमेरिका में चुनाव जीतने के बाद से ही नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक कई बड़ी नियुक्तियां कर रहे हैं। अब डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में एक हिंदू नेता की भी एंट्री हो गई है।
ट्रंप ने तुलसी गबार्ड को अमेरिका की नई राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) के रूप में नियुक्त किया है। बता दें की पूर्व कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड की पहचान अमेरिका की पहली हिंदू कांग्रेस वूमन के तौर पर भी है। तुलसी एक अनुभवी सैनिक हैं और विभिन्न मौकों पर मध्य पूर्व और अफ्रीका के युद्ध क्षेत्रों तैनात रही हैं। वह कुछ समय पहले डेमोक्रेट पार्टी से अलग हो गई थीं और चुनाव के वक्त रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हुई थीं। तुलसी के अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के नाम का भी ऐलान कर दिया है।