संसद का शीतकालीन सत्र आज यानी सोमवार, 25 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. संसद के शीतकालीन सत्र के लिए वक्फ अधिनियम में संशोधन सहित कम से कम 16 विधेयक नरेंद्र मोदी सरकार के एजेंडे में हैं, इसमें 19 बैठकें होंगी. वक्फ (संशोधन) विधेयक की जांच संयुक्त संसदीय समिति द्वारा की जा रही है. पैनल इसी सत्र में अपनी रिपोर्ट सौंपने वाला है. विपक्षी सदस्यों ने पैनल को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए समय बढ़ाने की मांग की है. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष मणिपुर हिंसा और उद्योगपति अडाणी पर लगे आरोपों को लेकर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय ने बताया कि 26 नवंबर को संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ आयोजित की जा रही है. संविधान दिवस का यह कार्यक्रम पर संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में होगा. इस सत्र में दोनों सदनों की 19- 9 बैठकें होनी हैं जबकि 26 नवंबर को राज्यसभा और लोकसभा की बैठकें नहीं होंगी. सरकार ने सत्र में विचार के लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक सहित 16 विधेयकों की सूची तैयार की है. लोकसभा में आठ और राज्यसभा में दो विधेयक लंबित हैं