बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बीएसएफ की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत जीडी कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है एवं फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 दिसंबर 2024 तय की गई है। जो भी अभ्यर्थी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 275 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।