महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे इंतजार के बाद बड़ा फैसला लिया गया है. सूत्रों की मानें तो महायुती के तीन बड़े नेता 5 दिसंबर को शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री के साथ दो उपमुख्यमंत्रियों की ताजपोशी की जाएगी. अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण पर अभी फैसला नहीं हुआ है. किसी के नाम का ऐलान भी अभी नहीं किया गया है. दावा किया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद और उनके साथ एकनथा शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. गुरुवार को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में महायुती के केवल तीन बड़े नेता शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के साथ दो उपमुख्यमंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. महायुती का मंत्रिमंडल विस्तार इस शपथ ग्रहण के बाद किया जाएगा. इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली से हरी झंडी मिल चुकी है.