अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने वो सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं, जिन्हें छूना तो दूर, वहां तक कोई सालों से पहुंचने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था. हालांकि, फर्स्ट डे कलेक्शन में बुधवार (4 दिसंबर) की रात को हुए पेड प्रीव्यू भी शामिल है. वहीं पुष्पा ‘राज’ के आगे ‘जवान’ भी घुटने टेंकने पर मजबूर हो गया है. 500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 175.1 करोड़ का कारोबार कर लिया है. पहले दिन के इस कलेक्शन में पेड प्रीव्यू भी शामिल है. दरअसल पिक्चर ने पेड प्रीव्यू से 10.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो कि तेलुगु भाषा में हुआ है. वहीं 5 दिसंबर को यानी फर्स्ट डे पर फिल्म ने टोटल 165 करोड़ रुपये छापे हैं.