आरबीआई के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, जानिए कौन है ? पढ़िए पूरी खबर…

संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का नया गर्वनर नियुक्त किया गया है। आरबीआई के नवनियुक्त गवर्नर 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे राजस्थान कैडर से हैं। आईएएस अधिकारी के रूप में संजय मल्होत्रा को 33 साल का अनुभव है।

संजय मल्होत्रा 1990 बैच के आईएएस हैं और वरिष्ठता में राजस्थान के मौजूद आईएएस अफसरों में चौथे नंबर पर आते हैं। राजस्थान से वे जनवरी 2020 में प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में चले आए। यहां पहले ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनाती मिली। इसके बाद उनकी एंट्री सीधे वित्त मंत्रालय में हो गई। यहां वे राजस्व विभाग में सचिव के पद पर अपनी सेवाएं देते रहे। सुधांश पंत से पहले राजस्थान में संजय मल्होत्रा का नाम ही चीफ सेक्रेट्री के लिए चर्चा में था, लेकिन जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें वापस राजस्थान नहीं भेजना चाहती थी। संजय मल्होत्रा की सेवानिवृत्ति में भी अभी 2 साल से ज्यादा का समय शेष है। इसलिए आरबीआई में गवर्नर के तौर पर भी उनका कार्यकाल काफी लंबा रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *