सुशासन दिवस पर “सहकार से समृद्धि कार्यक्रम”

बलौदा बाजार, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सुशासन दिवस के अवसर पर सहकारिता विभाग जिला बलौदा बाजार द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्री चितावर जायसवाल के मुख्य आतिथ्य एवं भारत स्काउट गाइड के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय केसरवानी के विशिष्ट आतिथ्य में जिला सहकारी बैंक बलौदा बाजार में “सहकार से समृद्धि” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें माननीय केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का उद्बोधन एलईडी के माध्यम से सुना गया। साथ ही बलौदा बाजार क्षेत्र के नवगठित समितियां को प्रमाण पत्र वितरण एवं माइक्रो एटीएम कार्ड से हितग्राहियों का राशि भुगतान का प्रदर्शन किया गया।
अतिथियों द्वारा सहकार से समृद्धि कार्यक्रम के के बारे में उपस्थित किसानों को बताया गया, साथ ही सहकारिता, कृषि, मत्स्य, पशुपालन विभाग एवं बैंक अधिकारियों द्वारा किसानों को जानकारी दी गई।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष जेठू राम कोसले, गजेंद्र नायक, नेतराम साहू, रामेश्वर यादव, जेठू राम ध्रुव एवं आसाराम वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
उसके साथ ही एसके पांडे उप पंजीयक, नरेंद्र सिंह उपसंचालक पशुपालन, विनोद वर्मा सहायक संचालक मछली पालन, जी एन साहू नोडल अधिकारी सहकारी बैंक, के बी वारे (व स नि) सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *