पूर्व प्रधानमंत्री को पहले एक साल तक एसपीजी सुरक्षा मिलती है. इसके बाद उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी जाती है. ऐसे में मनमोहन सिंह को भी पहले एक साल तक एसपीजी और उसके बाद जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई. इसके अलावा उन्हें कैबिनेट मंत्री के बराबर की सुविधाएं, जिनमें 20 हजार रुपये महीना पेंशन, लुटियंस जोन में आजीवन मुफ्त आवास, ताउम्र फ्री मेडिकल फैसिलिटी, एक साल में छह घरेलू स्तर के हवाई टिकट, पूरी तरफ फ्री रेल यात्रा, जिंदगी भर फ्री बिजली-पानी और पांच साल बाद निजी सहायक और एक चपरासी मिलता था. साथ ही, ऑफिस खर्च के लिए सालाना छह हजार रुपये भी दिए जाते थे.