फर्जी सिम चलने वालो की अब खैर नहीं, सरकार करने जा रही ये बड़ी तैयारी

साइबर स्कैम से जुड़े मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। इनसे खुद को सेफ रखना लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। इनसे निपटने के लिए TRAI भी खूब सख्ती बरत रहा है। अब इस सिलसिले को जारी रखते हुए टेलीकॉम विभाग (DOT) ने बड़ी तैयारी कर ली है। देश में साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ नए कानून लागू होने जा रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति सिम कार्ड का इस्तेमाल करके ठगी करता है, तो उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। टेलीकॉम डिपार्टमेंट का मकसद आम लोगों को फर्जी कॉल और एसएमएस से सेफ रखना है। अब उसने साफतौर पर कहा कि अगर कोई व्यक्ति फर्जी सिम के जरिये लोगों को चंगुल में फंसाने की कोशिश करता है या उसकी आईडी पर संदिग्ध एक्टिविटी पाई जाती हैं, तो उसे ब्लैकलिस्ट में डाल दिया जाएगा। एक बार ब्लैकलिस्ट होने के बाद वह देशभर में कहीं से भी नया सिम कार्ड नहीं खरीद पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *