संगठन चुनाव के राष्ट्रीय और प्रदेश प्रभारी व अधिकारी भोपाल के भाजपा प्रदेश कार्यालय में जिला अध्यक्ष के नामों पर मंथन करेंगे। मंडल अध्यक्ष चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा ने जिला अध्यक्ष के चुनाव की रायशुमारी संभाग से लेकर मंडल तक जनप्रतिनिधियों से की है। जिलाध्यक्ष के नामों के लिए संभाग से लेकर मंडल तक जनप्रतिनिधियों से रायशुमारी की गई है। 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक नामों का पैनल तैयार किया गया। इसके लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार कर बंद लिफाफे में प्रदेश नेतृत्व को भेजा गया है। अब इन नामों में से अंतिम तीन-तीन नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष दिल्ली भेजा जाएगा। इसके लिए गुरुवार और शुक्रवार दो दिन बैठक कर जिला अध्यक्षों के नामों पर मंथन किया जाएगा।