बिलासपुर जिले में धान के अवैध परिवहन के मामले में 224 बोरी धान और दो ट्रैक्टर जब्त

रायपुर, 01 जनवरी 2025

बिलासपुर जिले में धान के अवैध परिवहन के मामले में 224 बोरी धान और दो ट्रैक्टर जब्त

बिलासपुर जिले के मस्तुरी तहसील के ग्राम वेद परसदा में प्रशासन ने धान के अवैध परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर दबिश देते हुए दो ट्रैक्टर जब्त किए, जिनमें 224 बोरी धान ले जाया जा रहा था। जब्त धान की कीमत लगभग 2.78 लाख रुपये आंकी गई है।

जाँच के दौरान ट्रैक्टर चालकों ने बताया कि यह धान बिल्हा से टिकारी, मस्तुरी तहसील में विक्रय के लिए ले जाया जा रहा था। पूछताछ के दौरान उन्होंने परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज जैसे परिवहन अनुमति आदेश, मंडी शुल्क रसीद या स्वामित्व प्रमाणपत्र नहीं दिखा सके। धान को समर्थन मूल्य पर उपार्जन केंद्रों में खपाने की आशंका के मद्देनजर दोनों ट्रैक्टर और धान जब्त कर लिया। तहसीलदार द्वारा मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन प्रक्रिया के दौरान अवैध धान भंडारण और परिवहन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने धान के कोचियों और दलालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिले में सूचना तंत्र को मजबूत बनाते हुए अवैध परिवहन की हर सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने कहा है कि अवैध धान परिवहन के मामले में धरपकड़ की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *