रायपुर/ 03/01/25- राजधानी रायपुर से सटे उरकुरा इलाके में लगातार भूमाफियाओं का आतंक बढ़ते ही जा रहा है। एक बार फिर सरकारी जमीन को कब्जा करने का मामला सामने आया है। मामला राजधानी के सिलतरा थाना इलाके का है जहां सरकारी जमीन के नाले पर भू माफियाओं द्वारा जबरिया कब्जा कर, वहां निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसे लेकर जब स्थानीय निवासियों ने आवाज उठाई तो पुलिस इस पर कार्रवाई करने की बात कर रही है। आपको बता दे भूमाफियाओं द्वारा सरकारी नाले और रोड को कब्जा कर वहां अपना निर्माण कार्य करवा रहा है। जिस पर धरसीवां तहसीलदार के आदेश पर सिलतरा चौकी प्रभारी द्वारा मौके पर पहुंच कर चल रहे कार्य पर रोक लगाई गई है।
बालेश्वर लहरें, चौकी प्रभारी शिलतरा