योगेश यादव/बलौदबाजार- कसडोल विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि अजगल्ले ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान वे गिधौरी , बरपाली, कटगी सहित कई स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। और चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डा. रवि अजगल्ले ने अस्पताल में रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए, ओपीडी सेवाओं, भर्ती की सुविधा, प्रसव कक्ष, रोगी वार्ड एवं प्रसव कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। वही बीएमओ डॉ रवि अजगल्ले ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी भी प्राप्त की। अस्पताल में रिकार्ड के रजिस्टर चेक किये।
साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि अपने कार्य के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही ना करें, मरीज को सुविधा मिलनी चाहिए। और कार्य में अच्छे काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की भी बीएमओ ने तारीफ की। इस दौरान बरपाली स्वास्थ्य केंद के डा. केशव पैकरा, ओमप्रकाश जायसवाल, सहित स्टाफ मौजूद रहे…