आपरेशन मुस्कान ये है,, SP विजय अग्रवाल की कमान… कसडोल थाना प्रभारी और आरक्षक ने लापता बच्ची को उनके परिजनों को सौंपा… रो रही बच्ची को अपने पास रखे थे पुलिस जवान…

योगेश यादव/बलौदाबाजार- बलौदा बाजार जिले के कसडोल थाने की पुलिस की कार्यशैली एक बात फिर सामने आई है ल। हालांकि पुलिस लगातार लोगों के लिए सजग रहती है लेकिन कसडोल थाने की ऐसी तस्वीर सामने ही है जहां पर आज एक गुमशुदा बच्ची जो अपने परिजनों के संपर्क से दूर हो गई थी। उनको कसडोल थाने के आरक्षक प्रताप बंजारे और थाना प्रभारी रितेश मिश्रा ने अपने पास रखा और कुछ देर बाद उनके सोशल मीडिया पर उन्होंने बच्चों के साथ तस्वीर शेयर की जिसके बाद बच्ची को उनके परिजन से मुलाकात हुई।

माता-पिता को भी तलाशने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। घूम रहे बच्चे को पुलिस आरक्षक और थाना प्रभारी ने अपने पास रखा। थाना प्रभारी रितेश मिश्रा और आरक्षक प्रताप बंजारे ने बच्चे को साथ लेकर कसडोल नगर तथा आसपास की कालोनियों में लोगों से पूछताछ की। बच्चे की फोटो दिखाई। करीब घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्चे के परिजनों को तलाश लिया। पुलिस ने बच्चे को उसकी मां रचना पटेल के सुपुर्द कर दिया।

हालांकि यह पहला मामला नहीं इससे पहले भी कसडोल पुलिस ऐसे कई कारनामे सामने आए हैं जिसमें कई गुमशुदा परिवार और बच्चे को घर मिलवाए हैं हालांकि संभव हो सका है बलौदा बाजार के एसपी विजय अग्रवाल के ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिसके तहत कई परिवार अपने से मिल पाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *