टुण्डरा – नवगठित तहसील टुण्डरा पत्रकार संघ के आवश्यक बैठक गिरौदपुरी के महराजी में संपन्न हुआ। इस बैठक में नवगठित तहसील पत्रकार संगठन का चुनाव किया गया जिसमें सर्व सहमति से सत्यनारायण पटेल को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष नंदू बंजारे, सचिव शिव यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश पुरेना और संरक्षक दिनेश मानिकपुरी को बनाया गया। इस दौरान पत्रकारों ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारीयो का फूल माला पहना कर एक दूसरे से हाथ मिला कर स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सत्यनारायण पटेल, शिव यादव, नंदू बंजारे, सुरेश कुमार पुरेना, योगेश यादव, दिनेश मानिकपुरी,राजेंद्र घृतलहरे, भानु प्रताप घृतलहरे, गेमन पुरेना, कमल देवांगन, उपस्थित रहे।