रायपुर– राज्य सरकार ने दो आईएएस अफसरों का ट्रासंफर आर्डर जारी किया है। ये आईएएस 2019 और 2021 बैच के हैं।
आईएएस रैना जमील को उपसचिव वाणिज्य एवं उद्योग बनाया गया है। 2019 बैच की आईएएस अभी बलरामपुर की जिला पंचायत सीईओ थी।
वहीं 2021 बैच के आईएएस वासु जैन को मुख्य कार्यपालन अधिकारी सक्ती बनाया गया है। वासु जैन अभी नारायणपुर में एसडीएम थे।