नगरी निकाय एवम् पंचायत चुनाव में मद्देनजर राज्य में आदर्श आचार संहिता आज दिनांक 20/01/2025 से प्रभावशील हो गई है इस कारण समस्त वेबसाइट/दैनिक/पाक्षिक/मासिक/साप्ताहिक/त्रैमासिक समाचार पत्र पत्रिकाओं /सोशल मीडिया/इंस्ट्रग्राम यूट्यूब मोबाइल एप और अन्य एजेंसियों को छत्तीसगढ़ संवाद से जारी समस्त विज्ञापन को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है एवम् साथ ही यह भी निर्देशित किया जाता है कि किसी भी स्थिति में इसका प्रदर्शन/प्रकाशन/प्रसारण नही करें, अन्यथा इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी संस्था/एजेंसी की होगी, इसका भुगतान नहीं किया जाएगा।