गरियाबंद जिले में 27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के जंगल में अब भी रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। फोर्स के मुताबिक 1 करोड़ के इनामी CCM मेंबर बालकृष्ण के साथ 25 से ज्यादा माओवादी छिपे हो सकते हैं। मंगलवार को मारे गए 14 नक्सलियों के शव रायपुर मेकाहारा लाया गया है। इनमें 6 महिला और 8 पुरुष हैं। 22 डॉक्टर्स की टीम पोस्टमॉर्टम करेंगे।
रातभर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान गरियाबंद डीआरजी और सीआरपीएफ कोबरा के जवान मौजूद रहे। एसपी निखिल राखेचा ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुबह से सर्च ऑपरेशन जारी है। एनकाउंटर में 1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपति समेत कई कमांडर मारे गए।
रविवार रात को छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर से जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया। सोमवार को गरियाबंद के भालू डिग्गी जंगल में दिनभर रुक-रुककर फायरिंग हुई जो मंगलवार को भी जारी रही