रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। रेलवे चंडीगढ़ चंडीगढ़ की ओर से रेलवे ग्रुप-D लेवल 1 के 32438 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 23 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है एवं आवेदन की लास्ट डेट 22 फरवरी 2025 तय की गई है। जो भी अभ्यर्थी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती (Railway Group D Recruitment 2025) भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आपकी सहूलियत के लिए आवेदन की स्टेप्स यहां दी जा रही हैं, इनको फॉलो करके आप स्वयं से ही आवेदन कर सकते हैं, इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं।
- RRB Level 1 Recruitment 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर Apply के बाद Create an account पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद Already have an account? पर क्लिक करें और सभी जानकारी भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
- अंत में अभ्यर्थी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।