दामाखेड़ा में 2 से 15 फरवरी तक होगा विशाल संत समागम मेला का आयोजन,, कलेक्टर -एसपी ने तैयारी के सबंध में दिए जरुरी निर्देश

बलौदाबाजार,23 जनवरी 2025/ धर्मनगर दामाखेड़ा में 2 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक माघ मेला के अवसर पर विशाल संत समागम समारोह आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने गुरुवार क़ो पंथ प्रकश छोटे साहब डॉ भानुप्रताप साहब की उपस्थित में सद्गुरु कबीर धर्मदास साहब वंशवली प्रतिनिधि सभा प्रांगण में अधिकारियों की बैठक लेकर संत समागम समारोह क़ी तैयारी के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सोनी ने सभी संबधित अधिकारियों क़ो शत प्रतिशत तैयारी मेला प्रारंभ होने के तीन दिन पूर्व ही करने कहा है ताकि समय सीमा के पूर्व सभी तैयारी पूर्ण हो सके। उन्होंने मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश पीएचई विभाग के अधिकारियों को दिए। मेला के दौरान निरंतर बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए पर्याप्त ट्रांसफार्मर के साथ जनरेटर का इंतजाम भी रखे रहने को कहा गया है। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को आस-पास के गांवों के स्कूल, सामुदायिक भवन और हाॅस्टलों में भी ठहराया जाएगा। साफ-सफाई की समुचित तैयारी रहेगी। सिमगा और भाटापारा नगरीय निकाय से सफाई कर्मचारी दिन-रात तैनात रहेंगे। यातायात एवं पार्किंग के लिए पुलिस विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 घण्टे चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। भाटापारा और बलौदाबाजार से एम्बुलैंस और संजीवनी एक्सप्रेस वाहन मुस्तैद रहेंगे।मेला स्थल पर अस्थाई शौचालय अैार स्नानागार बनाया जाएगा। फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी तैनात रहेगी। बैरिकेडिंग के लिए बांस-बल्ली की व्यवस्था वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

 

बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, एसडीएम अंशुल वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *