योगेश यादव/ बलौदाबाजार- जिले में SSP विजय अग्रवाल ने अपराधियों के प्रति अपने सख्त रवैये और बेहतर रणनीतियों के जरिए अपराध पर लगाम लगाने में सफलता हासिल की है। बीते कुछ महीनों में जिले में अपराध के मामलों में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की गई है।
पुलिस विभाग के आंकड़ों के अनुसार, चोरी, लूट, और अन्य गंभीर अपराधों की घटनाएं पहले के मुकाबले कम हुई हैं। यह सब नए SSP की कड़ी निगरानी और प्रभावी कार्यप्रणाली का परिणाम माना जा रहा है। साथ-साथ जिले में गुमशुदा लोगों की घर वापसी के लिए जिला नंबर वन बन चुका है क्योंकि कई ऐसे लोग हैं जो गुमशुदा हो चुके थे उसे SSP विजय अग्रवाल की रणनीति और बलौदाबाजार जिले की पुलिस द्वारा लोगों की घर वापसी की जा रही है।
सख्त कानून व्यवस्था और नियमित अभियान
SSP विजय अग्रवाल ने जिले में अपराध पर काबू पाने के लिए विशेष अभियान चलाए हैं। रात के गश्त को बढ़ाने, संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती और संदिग्धों पर कड़ी निगरानी जैसे कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष ध्यान दिया गया है।
ऑनलाइन फ्रॉड और यातायात को लेकर संदेश
शुरुआत से देखा जा रहा था कि बलोदा बाजार SSP विजय अग्रवाल द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड और यातायात को लेकर लगातार अभियान और साथ ही साथ यातायात के अधिकारियों की मीटिंग रखी जा रही थी। जिसके चलते लगातार कार्यवाही जारी है। स्पीड में वाहन चलाना, बिना हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने वाले और साथ ही साथ ऑनलाइन फ्रॉड साइबर फ्रॉड को लेकर लगातार SSP द्वारा आम जनता को लेकर संदेश दिया जा रहा है। कि लोग ऑनलाइन फ्रॉड से बचे और सावधान रहें अगर ऐसी कोई समस्या आती है तो नजदीकी संपर्क थाना में कर सकते हैं।
जनता की बढ़ी उम्मीदें…
जिले के नागरिकों का कहना है कि SP के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन पहले से अधिक सक्रिय हो गया है। कसडोल थाने के कटगी स्थित स्थानीय निवासी ने कहा- “पहले चोरी और झगड़ों की घटनाएं आम थीं, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। पुलिस की तत्परता से हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।” वहीं, महिलाओं ने भी सुरक्षा के माहौल को बेहतर बताते हुए प्रशासन की सराहना की।
यातायात को लेकर नए प्रयोग भी …
1. ब्रेथ एनालाईजरों का प्रयोगः- इकाई में ब्रेथ एनालाईजर का प्रयोग करते हुए 929 शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले 929 वाहन चालकों से 8757600 रूपये अर्थदण्ड के लिए गये है।
2. नए ब्लैक स्पॉट का निर्धारण – वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 में घटित सड़क दुर्घटनाओं का मुल्यांकन कर नये ब्लैक स्पॉट्स का निर्धारण किया जा रहा है।
3. दुर्घटना जन्य स्पॉट का निरंतर निरीक्षण जिले में संचालित हाईवे पेट्रोलिंग के माध्यम से लगातार दुर्घटना जन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाकर निगरानी रखी जा रही है।
4. स्कूलों में एक साथ यातायात शिक्षा इकाई में विशेष अभियान के तहत थाना/यातायात पुलिस के माध्यम से एक साथ कुल 204 स्कूलों में छात्र-छात्राओ एवं शिक्षकों को यातायात शिक्षा प्रदान किया गया।
5. ट्रैक्टरों में रेडियम रिफ्लेक्टर का कैम्प लगाना जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान ग्राम लाहोद, वटगन सुमा एवं खण्डवा (सिमगा) व सभी धान खरीदी केन्द्रो में जाकर कुल 755 ट्रैक्टर में रेडियम पट्टी लगाने व ट्रैक्टर चालकों को यातायात सुरक्षा संबंधी नियमों का विस्तृत जानकारी दी गई है।
6. हिट एण्ड रन केस में 100 प्रतिशत निराकरण- इकाई में घटित हिट एण्ड रन के प्रकरणों में पीड़ितों को मुआवजा राशि दिलाये जाने हेतु प्रत्येक थानों से एक-एक सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति कर शत प्रतिशत दावा प्रकरण क्षेत्राधिकार रखने वाले तहसील कार्यालय में प्रेषित की जा रही है।